divyang Seva
दिव्यांगों को सहानुभूति नहीं अवसरों की आवश्यकता है I
अपने अभावों में भी स्वयं को कमजोर नहीं होने देते। वे अपना मार्ग स्वयं प्रशस्त करते हैं और दिव्यांगता को अपनी मजबूरी नहीं बनने देते। मूक होकर भी इशारों से सब कुछ बोल जाते हैं, बधिर होकर भी सब समझ लेते हैं, पंगु होकर भी जिंदगी की दौड़ में आगे निकल जाते हैं, दृष्टिहीन होकर भी मन की आंखों से सब कुछ देख लेते हैं। स्वस्थ शरीर के बावजूद बहुत से व्यक्ति अधूरे ही होते हैं और दिव्यांग तन मन से संपूर्ण होते हैं ऐसे दिव्यांगजन वास्तव में सम्मान के पात्र हैं क्योंकि वह हमें जिंदगी का पाठ सिखाते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि सत्कार एवं दीप प्रज्वलन से की गई तत्पश्चात कार्यक्रम के विषय पर आधारित बहनों के द्वारा एक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में लवकुश नगर में रहने वाले अखिलेश मिश्रा जिनकी स्वयं की आंखों की रोशनी धीरे-धीरे मंद हो रही है दिखाई नहीं देता है फिर भी ऐसी स्थिति में भी वह बरोही ग्राम में जाकर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उनकी इस सेवा भावना के लिए छतरपुर ब्रह्माकुमारीज द्वारा उनको विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा दिव्यांग होते हुए भी नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट विजेता एवं मैराथन में कई बार विजयी होने वाले बसंत कुमार, संतोष कुशवाहा, उमेश मौर्या, रिजवान खान को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग से एआई खान सहित अन्य अधिकारी गण, प्रगतिशील दिव्यांग संसार की समस्त शिक्षिका साधना असाटी, साइन लैंग्वेज शिक्षिका नीलम पटेल, सीडब्ल्यूएसएन से दिव्यांग बच्चों की शिक्षिका सुनीता अहिरवार, दिव्यांग हेल्प फाउंडेशन एवं विकलांग कल्याण समिति के युवा भाई, समाजसेवी संजय शर्मा, सत्यशोधन आश्रम संचालक देवेंद्र भंडारी एवं इन संस्थाओं के सभी बच्चे शामिल हुए।
इस अवसर पर अभियान में सागर से पधारी बीके कल्पना बहन ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारीज का यह अभियान पूरे मध्यप्रदेश में 15 दिनों से लगातार चल रहा है इसकी शुरुआत भोपाल राजयोग भवन से की गई। इस अभियान का उद्देश्य दिव्यांगों को आंतरिक रुप से सशक्त एवं संरक्षित करना है। दिव्यांगों को सहानुभूति कि नहीं अवसरों की आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि के रुप में पधारे समाजसेवी संजय शर्मा ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखाये जाने वाले मेडिटेशन एवं उसके कार्यों की सराहना की। छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा ने अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की एवं सभी संस्थाओं से पधारे भाई बहनों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के अंत में ब्रह्मा कुमारीज द्वारा दिव्यांगों के लिए बनाई गई चित्र, प्रदर्शनी, गुणों पर आधारित सांप सीढ़ी द्वारा खेल खिलाए गए एवं बच्चों से पेंटिंग भी कराई गई और डांस करा कर सभी बच्चों को उत्साहित किया तत्पश्चात सभी को ईश्वरीय प्रसाद एवं बच्चों को सौगात दी गई।
divyang Seva
Inaguration of “Exploring Different Talents Within IC special Students”
दिव्यांगजन सेवा विभाग एवं राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वाधान में ‘अखिल भारतीय दिव्यांगजन समानता ,संरक्षण एवं सशक्तिकरण ‘ के अंतर्गत Exploring Different Talents Within IC Special Students सम्मेलन दिनांक 18 जून से 22 जून’ 2025 तक मनमोहिनी काम्प्लेक्स के ग्लोबल ऑडोटोरियम में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया |
18 जून को उद्घाटन समारोह में पधारे राजयोगी बीके करुणा जी (एडिशनल सेक्रेटरी जनरल,ब्रह्माकुमारीज़ ) ने अपने आशीर वचन देकर सभी प्रतिभागियों एवं अभिभावकों का उमंग उत्साह बढ़ाया, राजयोगी बीके ललित जी (वाईस चेयरपर्सन दिव्यांगजन सेवा विभाग) ने इस विशेष प्रोग्राम के aim & objects से अवगत कराया,समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती मधु सक्सेना ( ACJM,अबू रोड ) ने अपने मधुर वचनों से सभी को उत्साहित किया और ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों की प्रशंसा की | बीके कृष्णा बहन ( प्रोडक्शन हैड – रेडियो मधुबन ) ने मैडिटेशन कमेंट्री द्वारा परमात्मा से सम्बन्ध जोड़ा |
ग्रुप कैप्टेन बीके सूर्यप्रकाश जी ने स्टेज का संचालन किया
सभी प्रतिभागियों एवं अभिभावकों के लियें विभिन्न आध्यात्मिक सत्र आयोजित किये गए ,विभिन्न रोचक व ऊर्जावान मूल्यों पर आधारित खेलों, आध्यात्मिक ज्ञानयुक्त चित्रकला,संगीत,नृत्य’ योग सत्रों में सभी ने बहुत रूचि दिखाई व बढ़ चढ़ कर भाग लिया ,सभी को शांतिवन एवं माउंट आबू के आसपास के प्रमुख स्थानों का भ्रमण कराया गया| सभी सेवास्थल विभागों का स्टडी टूर ग्रुप में विभाजित करके कराया गया | समापन समारोह में पधारे मुख्य अतिथि श्री शंकर लाल मीणा (एस डी एम, आबू रोड) एवं वरिष्ठ राजयोगिनी बीके डॉ. सविता ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व ट्रॉफी प्रदान की | मनमोहिनीवन की तरफ से प्रदान की गयी व्यवस्था ,आयोजन व सुविधाओं का सभी प्रतिभागियों एवं अभिभावकों ने दिल से आभार प्रकट किया |
divyang Seva
देहरादून-उत्तराखंड दिव्यांग समानता,संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत
वही राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग जन स्कूल के प्रधानाचार्य अमित शर्मा ने कहा कि उनके स्कूल के बच्चे सामान्य बच्चों से अधिक प्रतिभावान है,बस उन्हें सकारात्मक रूप से प्रेरित करने की आवश्यकता है।उन्होंने अष्टावक्र ऋषि का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे अष्टावक्र ऋषि ने कहा की राजा यह सब तो इस चमड़ी अर्थात शरीर को देख रहे है मैं तो एक चेतन्य शक्ति आत्मा हु तब ही उन्होंने राजा जनक को विदेही बनाया | ब्रह्माकुमारी बहने यही कार्य कर रही हैं |
divyang Seva
“दिव्यांगजन समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान” का शुभारंभ
-
divyang Seva8 years ago
Ghandi Mukbadhir Uchha Madyamik Vidyalaya – Jodhpur(Raj)
-
In Hope : I dare Divya Utsav”8 years ago
Shubham Vikalang Vikas Sansthan – Muzaffarpur, Bihar.
-
In Hope : I dare Divya Utsav”8 years ago
Netraheen Vikas Sansthan- Jodhpur(Raj)
-
In Hope : I dare Divya Utsav”7 years ago
Divyang Seva in Different Cities in Rajasthan
-
In Hope : I dare Divya Utsav”8 years ago
Aatma Jyothi Drustiheen Kanya Vidyalay – Gwalior
-
divyang Seva8 years ago
Vageswari Mukbadir Avashiy Vidyalay – Muzaffarpur, Bihar
-
In Hope : I dare Divya Utsav”8 years ago
Justice Tankha Memorial Institute – Gwalior
-
In Hope : I dare Divya Utsav”2 years ago
In Hope : I dare Divya Utsav